अगरतला : त्रिपुरा में गोमती जिले के सबसे बड़े जल पर्यटन स्थल डंबूर झील में चार मछुआरों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात भारी तूफान के बीच हुआ। रविवार तड़के ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। फिलहाल एक शव बरामद कर लिया गया है और बचाव अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुए इस हादसे से प्रभावित चार मछुआरों की पहचान हरि दास (45), प्रदीप दास (46), ज्योतिष मलिक (50) और संजीत नंदी (53) के रूप में की गयी है। चारो धलाई जिले के एमआर दास पारा के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, जब यह हादसा हुआ उस दौरान चारो मछुआरे डंबूर झील में मछली पकड़ने गये हुए थे। इस दौरान मछुआरों ने झील के बीच में स्थित एक तंबू में शरण ली। पुलिस ने बताया कि तेज हवाओं के कारण तंबू डूब गया, जिससे चारों मछुआरों के डूबने की आशंका है।
डंबूर झील में चार मछुआरों के डूबने की आशंका
