गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तीन घायल

रूद्रपुर/नैनीताल : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में मंगलवार देर रात को भीषण सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मृतकों में तीन महिलायें एक ही परिवार के बतायी जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात 3.30 बजे नैनीताल राजमार्ग पर पीएसी गेट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने टुकटुक वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें गर्भवती महिला ज्योति, विभा और उर्मिला समेत रिक्शा चालक मनोज साहनी की मौत हो गयी।
साथ ही कांति देवी, ललिता और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है मृतका उर्मिला, विभा और ज्योति एक ही परिवार की हैं। सभी लोग अस्पताल से गर्भवती ज्योति को जांच के बाद वापस घर लेकर आ रहे थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर ने बताया कि हादसा देर रात को तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया जायेगा और आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply