श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिले में सोमवार को कबाड़ की दुकान में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब एक स्क्रैप डीलर सोपोर के शेर बाग इलाके में ट्रक से सामान उतार रहा था तभी अचानक से विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक सोपोर के रहने वाले थे। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विस्फोट किस कारण से हुआ इसकी जांच में जुट गये हैं।