बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के भावानंदपुर गंडक नदी घाट पर स्नान के दौरान डूबने से चार किशोर की मौत हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, चार किशोर साइकिल पर सवार होकर गंडक नदी में स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी किशोर एक ही परिवार के सदस्य हैं एवं स्नान करने के लिए गंडक घाट साथ में आए थे।
बताया जाता है कि सभी किशोर की उम्र दस से तेरह साल के करीब है और सभी आपस में रिश्तेदार है। मरने वालो में अर्जुन साह के पुत्र दिपाशु कुमार, बबलू साह का पुत्र अमन कुमार आदि शमिल है। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। समाचार लिखे जानें तक दो बच्चे के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।