मुंबई: भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के लिए गुरुवार को ही पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गए। यह आवेदन आम निवेशकों के लिए बुधवार को खुल गया था। दूसरे ही दिन के अंत तक 16.24 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो गयी थी और इसमें 16.2 करोड़ शेयर जारी किए जाने हैं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटे में 91 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुयीं थी जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों की श्रेणी में 46 प्रतिशत बोलियां मिली थी।
इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के कोटे के शेयरों के लिए क्रमशः 214 प्रतिशत और 302 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए थे। यह आईपीओ 09 मई को बंद होगा। इसके लिए आवेदन मू्ल्य का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एलआईसी का शेयर बीएसई और एनएसई में 17 मई को सूचीबद्ध होगा।
इस आईपीओ में पॉलिसीधारकों को 60 रुपये और खुदरा एवं कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गयी है।
एलआईसी में सरकार अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना बना रखी
है। यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
फंड्सइंडिया के मुख्य कार्यकारी गिरिराज मुरुगन ने कहा,“ इस आईपीओ की कीमत आकर्षक रखी गयी है ताकि निर्गम आसानी से पूरा हो सके। शेयर बाजार में इस समय सूचीबद्ध अन्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों की तुलना में एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य तुलनात्मक सबसे अच्छा दिख रहा है।