गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अजमेर में गांजा बरामद

अजमेर : राजस्थान में अजमेर की क्लाक टावर थाना पुलिस ने उसरी गेट क्षेत्र में अहम कार्रवाई करते हुये 44 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजमेर-सियालदाह ट्रेन से चार व्यक्ति और एक औरत जिसके हाथ मे बच्चा भी है , बड़ी मात्रा में पैकेट बंद गांजा लेकर पहुंचे हैं और उनका मकसद मादक पदार्थ को दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से विक्रय करना है।
पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसका वजन 44 किग्रा है और बाजार मूल्य 22 लाख रुपये आंका गया है, बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इन अभियुक्तों में नूर आलम पठान (50) थाना रामदास पैठ जिला आकोला ,महाराष्ट्र , शेख फरीद (40) थाना दरगाह, अजमेर , मोइनुद्दीन अरबान(49) ,24 परगना थाना जीवनतला, पश्चिमी बंगाल, याजुद्दीनशेख (22) थाना पालसीबड़ा, जिला नादिया, पश्चिमी बंगाल तथा पारूल बेग (35) थाना दरगाह को दबोचा है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply