गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

महोबा में पांच करोड़ का गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

महोबा : उत्तर प्रदेश मे मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स ने बुंदेलखंड मे महोबा के निकट मंगलवार को मादक पदार्थो के एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्करों को साढ़े पांच करोड़ रूपये क़ीमत के अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
एएनटीएफ के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया की उडीसा से गांजा तस्करी की लगातार मिल रही सूचना के मद्देनजर सक्रिय टीम ने एक सटीक सूचना पर सागर -कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मे बरा नाला के निकट मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे एक ट्रक को पकड़ा. जिसमे गांजा को ले जाया जा रहा था।
उन्होने कहा कि तस्करो द्वारा ट्रक मे चालक सीट के पीछे ख़ुफ़िया तरीके से तैयार कराई गयी एक केबिन मे उक्त गांजा को बोरियो मे भरकर रखा गया था। सात सदस्यों वाली ए एन टी एफ की टीम काफी दूर से ट्रक का पीछा करती हुयी आ रही थी।
प्रभारी ने बताया कि अवैध गांजा तस्करी करके ला रहे ट्रक के आगे तस्करो की एक कार चल रही थी. जिसे आगे की लोकेसन समझते हुये ट्रक की निगरानी करने को लगाया गया था. टीम द्वारा ट्रक के चालक व् परिचालक समेत कार मे सवार दोनों तस्करो को भी दबोचा गया है।
उन्होंने बताया की टीम द्वारा पकड़े गए गांजा का वजन साढ़े पांच कुंतल आँका गया है. जिसकी बाजारू कीमत 5.5 करोड़ रूपये है.तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना मुजफ्फर नगर का बताया जा रहा है. मामले मे मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply