नई दिल्ली: दिल्ली के कल्याणपुर में बांटे गए गैस सिलेंडर के मौके पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद पर बैठे तो उस वक्त गैस कनेक्शन सिर्फ 14 करोड़ थे और साल 2016 में शुरु हुई उज्जवला योजना के तहत आज फर्क है कि गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर 30 करोड़ हो गई है और सबसे महत्वपूर्ण उज्ज्वला योजना से गांव-देहात और झुग्गी में रहने वाली महिलाओं की समस्या खत्म हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने आज धोबी घाट कल्याणपुरी में गैस कनेक्शन वितरण के मौके पर कहा कि उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, सिलेंडर और साथ ही 2 लाख रुपये का बीमा भी दिया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को बहुत ही नजदीक से देखा है। खासकर से गांव-देहात और झुग्गी में रहने वाली माताएं बहने कितनी तकलीफ और किस समस्या के साथ खाना बनाती थी। उज्ज्वला योजना उन सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि झुग्गी सम्मान यात्रा के दौरान भाजपा ने श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जारी रही ग़रीब कल्याण योजना के तहत 6793 परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन और स्वनिधि योजना के तहत 10 हज़ार परिवारो को लाभ पहुँचाया और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जितनी भी जनहित की योजनाएं शुरु की उसका सार्वाधिक लाभ महिलाओं को मिला है। श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि महिलाओं के विकास से परिवार, समाज और देश का विकास तेजी से संभव हो पाया है। जनधन योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और पोषण योजनाओं का सीधा लाभ महिलावर्ग उठा रहीं हैं। इसके लिए हम सब को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए।