गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जीई एयरोस्पेस 240 करोड़ में पुणे संयंत्र का करेगी विस्तार

नई दिल्ली : जीई एयरोस्पेस ने पुणे में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का विस्तार करने और उसे अपग्रेड करने के लिए 240 करोड़ (3 करोड़ डॉलर) से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस निवेश से फैक्‍ट्री को नई परियोजनायें एवं उत्‍पादन प्रक्रियाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी। इसके लिए नई मशीनों, उपकरणों और स्पेशलाइज्ड टूल्स को खरीदा जाएगा और साथ ही मौजूदा उत्‍पादों की क्षमता भी बढ़ाई जा सकेगी।
जीई एयरोस्पेस में ग्लोबल सप्लाई चेन के उपाध्यक्ष माइक कॉफमैन ने कहा, “पुणे के मल्टी-मोडल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में हमारी टीम का ध्यान सुरक्षा, गुणवत्ता और अपने उपभोक्ताओं को बेहतर प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी पर रहता है। मैं इस साइट का विस्तार होते देखकर काफी खुश हूं। यह प्लांट एयरक्रॉफ्ट के इंजन के अलग-अलग हिस्सों की हमारी ग्लोबल सप्लाई चेन में पहले ही महत्वपूर्ण तरीके से अपना योगदान दे रहा है।’’
जीई एयरोस्पेस की पुणे स्थित फैक्‍ट्री के प्रबंध निदेशक अमोल नागर ने कहा, “यह निवेश एयरोस्पेस के क्षेत्र में हमारी क्षमता के विस्तार में मदद करेगा। यह हमें उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संसाधन प्रदान करेगा, जिसकी हमें जरूरत है।’’
इस फैक्‍ट्री का उद्घाटन फरवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस फैक्ट्री में कमर्शियल जेट इंजन के तरह-तरह के कलपुर्जे बनाए जाते हैं। इन उपकरणों को दुनिया भर में मौजूद जीई की फैक्ट्रियों में भेजा जाता है, जहां सीएफएम जीई और, सैफरान के संयुक्त उपक्रम में इसका इस्तेमाल विश्व के सबसे शक्तिशाली जेट इंजन के निर्माण में किया जाता है। यह फैक्‍ट्री एयरोस्पेस के निर्माण के लिए प्रतिभाशाली स्थानीय लोगों के हुनर को निखार रही है। एयरोस्पेस की विशिष्ट और सटीक प्रक्रिया की शुरुआत से अब तक इस फैक्‍ट्री में 5000 से ज्यादा स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

Leave a Reply