जयपुर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री धनखड़ के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, मुकुल वासनिक, श्री प्रमोद तिवारी, घनश्याम तिवाड़ी एवं राज्य सरकार के मंत्री तथा विधायक शामिल हुए। इस मौके अन्य कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित प्रदेश के गणमान्य लोग मौजूद थे।