छपरा : बिहार के सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गुरूवार को तालाब से एक युवती का शव बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजेंद्र महाविद्यालय के समीप स्थित साह बनवारीलाल तालाब से एक युवती का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मासूमगंज, रामकृष्ण पुरी मुहल्ला निवासी श्याम सुंदर सिंह की पुत्री रागिनी कुमारी (16) के रूप में की गयी है। वह बुधवार की देर शाम को अपने मोबाइल फोन पर बात करते हुए तालाब के समीप पहुंची। कुछ देर बात करने के बाद उसने तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि आज गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सारण में युवती का शव बरामद
