भीलवाड़ा : राजस्थान मे भीलवाडा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं ने आज रॉयल्टी फ्लाईंग टीम पर हमला कर बोलेरो के शीशे तोड़ दिये। पुलिस के अनुसार, लालपुर, जिला कानपुर उत्तर प्रदेश हाल त्रिवेणी चौराहा बजरी नाका के पवन सिंह राजपुत ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया है कि संजय कुमार गर्ग के नाम से बजरी लीज माण्डलगढ में है। फ्लाईंग इंचार्ज पवन सिंह बोलेरो से फलाईग टीम को लेकर विटटलपुरा से जोजवा की तरफ आ रहा था, तब रास्ते मे एक ट्रेक्टर बजरी परिवहन करता मिला। उससे रॉयल्टी के बारे में पूछा जो उसके पास नहीं थी।
चालक ने सेठ के पास रॉयल्टी होने की बात कहकर सेठ को फोन किया। थोड़ी देर बाद कालु जाट, प्रभु जाट उनके साथ चार बाइकों पर 10 से 12 अन्य लोग आये। इन लोगों ने आते ही टीम के साथ मारपीट की। गाडी का कांच भी तोड दिया। उनके हाथों में डण्डे, सरिये थे, जिनसे टीम पर हमला कर दिया। परिवादी एवं उसके साथी कर्मचारी मुश्किल से जान बचाकर भागे। साथी कर्मचारी शिवम एवं रविनसिंह के हाथ और पैर पर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।