नैनीताल : उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने मंगलवार को तीन स्पा सेंटरों में छापा मार कर 10-10 हजार रूपये का चालान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस की मानव तस्करी निरोधक सेल (एएनटीएफ) ने आज दुर्गा सिटी सेंटर में संचालित तीन स्पा सेटरों पर छापा मारा।
एएनटीएफ प्रभारी मंजू ज्याला की अगुवाई में मारे गये छापे में द गोल्डन स्पा सेंटर, रिलैक्स स्पा सेंटर और द योर स्पा सेंटर में कई अनियमिततायें पायी गयीं। प्ुलिस की बार बार की चेतावनी के बावजूद स्पा सेंटर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। टीम ने पाया कि स्पा सेंटरों में आने वाले ग्राहकों की पूर्ण जानकारी दर्ज नहीं की जा रही तथा न ही ग्राहकों के पहचान पत्र लिये जा रहे हैं।
यही नहीं तीनों सेंटरों में काम कर रहे कर्मियों का भी पुलिस परीक्षण नहीं कराया गया। पुलिस टीम ने अनियमितताओं के आरोप में तीनों पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। साथ ही भविष्य में गलतियों को सुधारने की हिदायत भी दी।