गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

देह व्यापार में लिप्त आधा दर्जन युवक-युवतियां गिरफ्तार

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना शहर के एक लॉज में आज पुलिस ने छापा मारकर आधा दर्जन युवक और युवतियों को देह व्यापार करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के एक लॉज में लंबे समय से जिस्म फ़रोसी का कारोबार संचालित है। उन्होंने बताया कि दोपहर पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां अलग-अलग कमरों में छापा मारकर तीन युवक और तीन युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने लॉज संचालक जानकी प्रसाद को भी जिस्म फ़रोसी का कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply