गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार भाजपा सरकार

चंडीगढ़ : भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुये कहा कि आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार है, राज्य की भाजपा सरकार।
हुड्डा प्रदेश सरकार के पूरे कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि राज्य में भाजपा को वोट मांगने की बजाय, जनता से माफी मांगनी चाहिये। मंचों से हवा-हवाई भाषणबाजी करने की बजाय खुद के सरकारी आंकड़े देखने चाहिये। आंकड़े बताते हैं कि भाजपा ने एक ऐसे प्रदेश को गरीबी में नंबर वन बना दिया,जो 2014 से पहले देश का सबसे समृद्ध राज्य था।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बनायी गयी फैमिली आईडी का डाटा बताता है कि हरियाणा की 63 फीसदी आबादी गरीबी के दलदल में फंस चुकी है। राज्य की 2.86 करोड़ आबादी में से लगभग 45 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे पहुंच चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भाजपा लोगों को गरीब बनाने की उपलब्धि लेकर चुनाव में जनता के बीच जा रही है।

Leave a Reply