गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नोएडा में डॉक्टरों का कमाल जटिल माइक्रोवस्क्युलर सर्जरी कर जोड़ा गया कटा हाथ

कैलाश अस्पताल सेक्टर 27 नोएडा में प्लास्टिक सर्जरी टीम ने 5 वर्षीय ऋषभ के आधे से ज्यादा कटे हुए हाथ को जटिल माइक्रोवस्क्युलर सर्जरी द्वारा जोड़ कर बचाया।

22 फरवरी को गांव सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में चारा काटने वाली मशीन से खेलते समय 5 वर्षीय ऋषभ का बायां हाथ बेहद गंभीर रूप से कट गया। बच्चे के पिता श्री कृष्ण कुमार शर्मा तुरंत उसे कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा लेकर पहुंचे। बच्चे
का बाया हाथ कलाई तक पूरा कटा हुआ और एक तरफ लटक चुका था । गंभीर रक्तस्राव, मांसपेशियों, न्यूरोवस्क्युलर और हड्डी को नुकसान हुआ था। प्रारंभिक जांच और प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ को तुरंत कैलाश अस्पताल सेक्टर 27 नोएडा
ले जाया गया।

वहां अस्पताल के आपातकालीन विभाग में कैजुअल्टी डॉक्टर्स और प्लास्टिक सर्जन डॉ मुकेश कुमार ने मरीज को तुरंत एडमिट कर और बिना समय गवाये ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी के लिए ले जाया गया। कई घंटों तक चली चुनौतीपूर्ण सूक्ष्म जटिल प्लास्टिक सर्जरी के बाद हाथ को सफलतापूर्वक बचाया गया। यह प्लास्टिक और हड्डी रोग सर्जन और एनेस्थीसिया
टीम द्वारा बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य था। प्लास्टिक एवं रिकस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि सर्जरी के सिर्फ 40 दिनों बाद ही ऋषभ का हाथ पूरी तरह से सुरक्षित और सामान्य हो गया है। आगे कुछ हफ्तों के बाद, बच्चा अपने बाएँ हाथ
से सामान्य काम करने में, अपना भविष्य बनाने और सामान्य जीवन जीने में सक्षम होगा। डा मुकेश ने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति होने पर तुरंत अस्पताल पहुँच कर अपना इलाज करायें।

डा. उमा शर्मा, चेयरपर्सन, कैलाश ग्रुप ऑफ हास्पिटल ने प्लास्टिक एवं रिकस्ट्रक्टिव सर्जन डा. मुकेश कुमार को एवं उनकी टीम को बधाई दी और 5 वर्षीय ऋषभ के अच्छे स्वास्थ्य एवं भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा. रितु वोहरा, ग्रुप
मेडिकल डायरेक्टर, डा. अनिल गुरनानी, ग्रुप डायरेक्टर क्रिटिकल केयर, डा. सारिका चन्द्रा, मुख्य आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी एवं डा. कंचन वर्मा, ग्रुप डायरेक्टर रेडियोलॉजिस्ट एवं डा. विजय गंजू चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply