जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हैल्पर फॉल्ट बनवारीलाल पूनिया को आज 17 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा आवेदित विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में अनिल कुमावत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता, कालवाड़, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन बनवारी लाल पूनिया को परिवादी से कनिष्ठ अभियंता के लिये 17 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया।