गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा उछला

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1054 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 716 करोड़ रुपये की तुलना में 47 प्रतिशत है। कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को दिये वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 9445.42 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 9075 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 4.1 प्रतिशत अधिक है।
इसबीच कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के कार्यकारी अध्सक्ष पवन मुंजाल के वेतनमान में 20 प्रतिशत की कमी किये जाने प्रस्ताव को मंजूरी दी। श्री मुंजाल ने अध्यक्ष और सीईओ के पद को अलग करने के अपने निर्णय के मद्देनजर उन्होंने अपने वेतनमान में 20 प्रतिशत की कमी किये जाने का प्रस्ताव किया था। वित्त वर्ष 2023 में श्री मुंजाल को कुल 99.55 करोड़ रुपये वेतन एवं अन्य भत्तों के रूप में मिलने थे लेकिन अब इस 20 प्रतिशत की कमी के बाद यह राशि 80 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply