गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अवैध डोडा पोस्त सहित होटल संचालक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने एक होटल संचालक को अवैध रूप से डोडा पोस्त रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि दो नशेड़ी युवक नशीले पदार्थ साढ़े पांच ग्राम हेरोइन सहित पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार गुरुवार देर शाम को श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रोड नेशनल हाईवे बाईपास पर किसान चौक के नजदीक एक होटल संचालक घनश्याम तांती (34) निवासी चक 4-एमएल लिंबावाली को गिरफ्तार किया, जिसके पास 5 किलो पोस्त बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में घनश्याम ने बताया कि उसके होटल पर ट्रक वाले आते जाते रहते हैं। उसे एक व्यक्ति होटल पर आकर पोस्त दे जाता है। यही व्यक्ति कल गुरुवार सुबह होटल पर आया था जो उसे साढ़े चार हजार रुपए पर प्रति किलो के हिसाब से 5 किलो पोस्त दे गया था।
पुलिस को इस व्यक्ति के मोबाइल फोन नंबर मिल गए हैं, जिससे उसकी तलाश की जा रही है। घनश्याम ने बताया कि वह पोस्त नशा करने वालों को बेचने की फिराक में था। घनश्याम पर दर्ज किए गए एनडीपीएस एक्ट मामले की आगे जांच जवाहरनगर थाना में सब इंस्पेक्टर राजकुमार को दी गई है
उधर कल देर रात को घमूडवाली-मांझूवास मार्ग पर मोटरसाइकिल पर जा रहे दो नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों मनीष सोनी निवासी बींझबायला तथा रणजीतसिंह निवासी साबूकी मोड की तलाशी लेने पर 5.50 ग्राम समय हेरोइन बरामद हुआ।

Leave a Reply