जयपुर : राजस्थान में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में पहली बार दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन सात अप्रैल को किया जाएगा। संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि आंध्रप्रदेश के दिव्यांग जनों को मदद पहुंचाने के संकल्प से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण आर्टिफीशियल लिम्ब मैजरमेंट शिविर विशाखापट्टनम के विश्वनाद कंवेंशन- पोर्ट स्टेडियम में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। यह संस्थान की ‘कुआं प्यासे के पास’ योजना के तहत 1011वां शिविर आंध्रप्रदेश प्रांत में हो रहा है। संस्थान अब तक 41200 से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है।
संस्थान के मीडिया एवं जन संपर्क प्रभारी भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि इस शिविर के लिए संस्थान पदाधिकारियों ने विशाखापट्टनम के सम्मानित व्यक्तियों और आंध्रप्रदेश शासन के मंत्रियों को आमंत्रित किया है। शिविर में स्थानीय संगठन सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, विप्र फाउंडेशन, गुजराती समाज, मारवाड़ी समाज, अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज, खांडल विप्र समाज, राजस्थान सांस्कृतिक मण्डल, कच्छ कडवा पाटीदार समाज, मारवाड़ी युवा मंच, आंध्र प्रदेश ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, अग्रवाल महासभा, आंध्र प्रदेश प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अखिल भारतीय जैन समाज संगठन, महावीर इंटरनेशनल, उड़ीया (उत्कल) समाज, गायत्री परिवार सहित 20 से ज्यादा समाज और संघ नारायण सेवा संस्थान के इस शिविर में स्वयंसेवक सहयोगी के रूप में जुड़ गए है।