कांग्रेस प्रत्याशी के जिताने की अपील
मुरैना : पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने आज दोपहर मुरैना विधानसभा क्षेत्र के बानमोर में विशाल रोड शो कर मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर सहज सुलभ एवं संघर्षशील प्रत्याशी है, इन्हें आशीर्वाद दिया तो आपके क्षेत्र का विकास होगा और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी लड़ाई लड़ेंगे। बानमोर में फिल्म अभिनेता राज बब्बर को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बानमोर क्षेत्र की जनता का अभिवादन किया। उधर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि कल 10 नवंबर को कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ मुरैना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां जीवाजी गंज में आयोजित जन सभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिये मतदाताओं से जिताने की अपील करेंगे।