फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में शनिवार को एक गारमेंट्स रेडीमेड दुकान की दूसरी मंजिल गोदाम में शार्ट सर्किट से,अचानक आग लग गयी। इस भीषण अग्निकांड में अनुमानित 15 से 20 लाख के कीमती रेडीमेड कपड़े जलकर खाक हाे गये।
पुलिस फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार नेहरू रोड स्थित राम गारमेंट्स रेडीमेड दुकान की ऊपरी दूसरी मंजिल की गोदाम में आज करीब 11:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी और धुंए के जबरदस्त गुब्बार निकलने लगे। इसी के नीचे दुकान खोले ,दुकान स्वामी मुकुल रस्तोगी आदि ने ,बाल्टी से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवाओं के सहारे आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी और सूचना मिलते ही फतेहगढ़ से तत्काल चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचे। फायर स्टेशन अधिकारी शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में ,एक दर्जन पुलिस फायर जवान मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
रेडीमेड राम गारमेण्टस दुकान गोदाम स्वामी मुकुल रस्तोगी ने बताया कि इस भीषण कांड में अनुमानित 15 से 20 लाख कीमत के कपड़े और दूसरा सामान जल गया है।