दरभंगा : बिहार में दरभंगा जिले के बहादुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरहेता गांव निवासी सूरज साह अपने घर में अवैध शराब का भंडारण किये हुए है। मामले की सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सूरज साह के घर छापेमारी की गयी। सूत्रों ने बताया कि मौके से 380 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। इस सिलसिले में सूरज साह को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।