गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

धोखाधड़ी के मामलें में पति-पत्नी गिरफ्तार

बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की कोतवाली पुलिस ने 16 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमला जोशी ने आज बताया कि योगेश गावंडे निवासी भग्गूढाना, बैतूल डाकघर में खाते एवं एफडी खातों में लोगों से प्रतिदिन एवं मासिक राशि लेकर जमा करने का काम करता है। एजेंसी योगेश की पत्नी माधुरी गावंडे के नाम है।

आरोपी योगेश गावंडे ने खातेदारों से राशि निकालने के फार्म पर हस्ताक्षर लेकर बिना जानकारी के राशि आहरण कर ली थी। करीब सोलह आवेदको ने थाने में शिकायत कर योगेश द्वारा करीब 16 लाख 10 हजार 448 रूपए धोखाधड़ी कर राशि निकलने की शिकायत पुलिस में की थी।
पुलिस ने योगेश गावंडे (39) एवं पत्नी माधुरी गावंडे (35) दोनों निवासी भग्गूढाना बैतूल के अलावा अनिल कापसे निवासी चक्कर रोड बैतूल के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी आशीष सिंह पंवार के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई। पुलिस ने इस मामले में योगेश गावंडे एवं पत्नी माधुरी गावंडे को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया।

Leave a Reply