भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के बघौडा गांव में आज सुबह एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के सामने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो कुएं में कूदकर उसने भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विष्णु जादौन (32) का पत्नी मोनिका जादौन (30) से झगड़ा हो गया था। सुबह विष्णु ने अपनी पत्नी मोनिका पर हमला किया।
आरोपी महिला को खींचकर छत पर ले गया और वहां रखी कुल्हाड़ी उठाकर कई वार किए। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचते, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद आरोपी घर में ही छिप गया। परिवार ने डायल 100 को सूचना दी। बरोही थाना पुलिस की डायल 100 पहुंची तो आरोपी बाहर भागा और कुएं में कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी।