गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हुंडई मोटर ने विवादित पोस्ट के बाद भारतीयों से मांगी माफ़ी

hyundai-in-india

हुंडई मोटर के पाकिस्तान में मौजूद स्वतंत्र स्वामित्व वाले प्रोडक्शन पार्टनर के द्वारा कश्मीर के बारे में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था जिसके बाद दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की तरफ से खेद व्यक्त करते हुए भारतीय लोगों से माफ़ी मांगी गई है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि कंपनी की पॉलिसी के अनुसार हम प्रयास करते है कि किसी विशिष्ट क्षेत्र के अंतर्गत राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी से बचा जाए. लेकिन पाकिस्तान में मौजूद उसके स्वतंत्र पार्टनर के द्वारा विवादित कश्मीर के बारे में एक सोशल पोस्ट कर दिया गया था. यह पोस्ट पाकिस्तान के वार्षिक आयोजन कश्मीर एकजुटता दिवस के मद्देनजर रविवार को शेयर किया गया था. इसके अलावा हुंडई मोटर के ट्वीट को आधार बना कर कुछ अन्य कंपनियों के द्वारा भी इस विवादित पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर किया गया.  

भारत में हुंडई मोटर के पाकिस्तानी पार्टनर के द्वारा किये गए इस विवादित पोस्ट पर भारतीय लोगों ने इसपर अपनी नाराजगी जाहीर की. इस पोस्ट के बाद भारत में ट्वीटर पर सैंकड़ों उपयोगकर्ताओं ने हुंडई के विरोध में बॉयकाट हुंडई हैशटैग ट्रेंड किया और कंपनी का बॉयकाट करने का आह्वान किया. गौरतलब है कि हुंडई कार कम्पनी की भारतीय वाहन उद्योग में एक बहुत बड़ी हिस्सेदारी है जिसके कारण हुंडई की कारें मारुती सुजुकी के बाद यहाँ सबसे ज्यादा बिकती है. ऐसे में किसी भी तरह के विवाद के बाद कम्पनी के व्यापार पर इसका असर जरुर पड़ सकता है.  

Leave a Reply