केंद्र सरकार के अंतर्गत आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव एवं आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को यूपी सरकार द्वारा राज्य के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. वर्तमान में मुख्यसचिव के पद पर आरके तिवारी मौजूद थे जिसके बाद विधानसभा चुनावों से पहले यूपी सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए उनकी जगह दुर्गा शंकर मिश्रा को नियुक्त किया. नए पद पर नियुक्त करने की साथ ही उन्हें अतिरिक्त सेवा विस्तार की भी सुविधा दी गई है बता दें कि दुर्गा शंकर 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले है लेकिन उससे पहले ही यूपी सरकार ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. दुर्गा शंकर यूपी में मऊ जिले के रहने वाले है.
यूपी प्रशासन में दुर्गा शंकर मिश्रा की मजबूत पकड़
प्राशानिक सेवा में रहने की कारण वह केंद्र एवं उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कर और पंजीकरण विभाग में सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, आगरा एवं सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी एवं कलेक्टर जैसे कई मुख्य पदों पर जिम्मेदारियां संभाल चुके है. दुर्गा शंकर मिश्रा 2010 में मुख्यमंत्री मायावती के प्रशासन में उनके प्रमुख सचिव भी रह चुके है दुर्गा शंकर IAS 1984 कैडर के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं में शामिल हुए थे. इसके अलावा वह दिल्ली मेट्रो के अध्यक्ष के पद पर भी मौजूद है. उन्होंने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक एवं आस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल बिज़नेस में MBA किया है.
मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने की बाद चुनावों से पहले सरकार तेजी से दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ आगे की रणनीति के लिए समन्वय स्थापित कर पाएगी साथ ही मिश्रा मोदी सरकार के सबसे पसंदीदा अफसरों में से एक भी है.