गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पालतू कुत्ते को टहलाने पर IAS का हुआ तबादला

Guide dog is helping a blind man in the city

नई दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अपने पालतू कुत्ते को टहलाने को लेकर विवादों में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का क्रमशः लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश तबादला कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देर रात जारी आदेश में कहा है कि सक्षम अधिकारी की मंजूरी से श्री खिरवार का लद्दाख तथा उनकी पत्नी आईएएस पत्नी दुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
उल्लेखनीय है कि संजीव खिरवार अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलाने को लेकर विवादों का सामना कर रहे थे। संजीव खिरवार अब तक दिल्ली में प्रमुख सचिव राजस्व के पद पर काम कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी थी।
दिल्ली सरकार ने भी इस घटना के बाद एक्शन लेते हुए यह फैसला लिया था कि सभी स्टेडियम दिल्ली में रात 10 बजे तक खुलेंगे। अख़बार रिपोर्टों के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया गया है कि खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को जल्दी बंद कर दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का निर्णय लिया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है जिसमें कहा गया है कि आईएएस अधिकारी को अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए त्यागराज स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए शाम सात बजे बंद कर दिया जाता है। सरकार ने तत्काल इस ख़बर का संज्ञान लिया और स्टेडियम के समय को खिलाड़ियों के लिए बढ़ा दिया।

ग़ौरतलब है कि यहां के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले ऐथलीट और कोच पिछले कुछ महीनों से परेशान थे । उनका आरोप था कि शाम 7 बजे से पहले उनको ट्रेनिंग खत्म करके स्टेडियम खाली करने को कह दिया जाता है, जिससे उनकी प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा था। एक अख़बार की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाम क़रीब 7.30 बजे वहां टहलने आते हैं और साथ में उनका कुत्ता भी होता है।

Leave a Reply