मऊ : उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह की दीवार गिरने से शादी की तैयारी में जा रही कई महिलायें घायल हो गयीं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एचडीएफसी बैंक के पास अचानक ईदगाह की दीवार भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में कई महिलाओं के घायल होने की सूचना है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बचाव और राहत कार्य जारी है।