नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती तो वहां पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल की है और अब यदि गुजरात विधानसभा चुनाव में उनको बहुमत मिलता है और वहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगा। श्री गांधी ने ट्वीट किया “पुरानी पेंशन ख़त्म कर, भाजपा ने बुज़ुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया। देश को मज़बूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हक़ है। पुरानी पेंशन हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल की। अब गुजरात में भी कांग्रेस सरकार आएगी, पुरानी पेंशन लाएगी।”