गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये भारी मात्रा में बने ,अधबने अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस गश्ती दल ने बुधवार और गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे अजमतपुर मार्ग से नाला वघार के निकट झाड़ियों वाली गहरी खान्तियो मे छापा मार कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम कुइयावूट निवासी पिता चंद्रजीत सिंह और पुत्र मजहब सिंह को धर दबोचा और हथियार बनाने की भट्टी एवं अन्य भारी मात्रा में उपकरणों के अलावा 39 बने ,अधबने तमंचे 315 बोर, 12 बोर 32 बोर के तमंचे अधिया, राइफल और कुछ कारतूस बरामद किये।

Leave a Reply