गुजरात के वडोदरा में नकली शराब के ठिकानों पर ड्रोन की मदद से छापेमारी हुई। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी वहां अवैध शराब की तस्करी बड़ी मात्रा में होती है हाल ही में गुजरात से लगे सीमावर्ती राज्य में शराब के ठेकों की नीलामी हुई थी जिन्हें भारी कीमत में खरीदने के लिए बोलियां लगाई गई थी। संभवत गुजरात में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद सीमा से लगे राज्यों से सप्लाई की जाती है।
मुश्किल थी पहुँच ड्रोन ने खोजे अवैध ठिकाने
अब वडोदरा के डीसीपी जयदीप सिंह जडेजा ने प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए ड्रोन का इस्तेमाल करके अवैध तरीके से शराब बनाने वाले ठिकानों का पता लगाया है। इन ठिकानों पर बड़ी मात्र में देशी शराब का निर्माण किया जा रहा था। डीसीपी के निर्देश पर गुजरात पुलिस के द्वारा ड्रोन ऑपरेशन चलाकर ऐसे ठिकानों का पता लगाकर उन पर छापेमारी की गई और बड़ी संख्या में नकली शराब पकड़ी गई। अपराध का पता लगाने एवं उसकी रोकथाम करने वाली क्राइम ब्रांच ने वडसा, बिल, भलियापुर, रानोली एवं छनी समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
शराब प्रतिबन्ध के कड़े नियमों पर गुजरात पुलिस हुई सक्रीय
वडोदरा के डीसीपी जडेजा के मुताबिक़ शराब बनाने वाले लोगों ने ऐसे इलाकों में अपने ठिकाने बनाए जहाँ पर पुलिस प्रशासन के लोग आसानी से नहीं पहुंच सकते। यह ऐसा इलाका था जो विश्वमित्र नदी के आसपास लगा हुआ है इस इलाके में पेट्रोलिंग करना प्रशासन के लिए थोड़ा मुश्किल है इसीलिए जब स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद इन इलाकों से धुआं उठता दिखाई दिया तो प्रशासन ने ड्रोन की मदद से इन इलाकों की छानबीन की। छानबीन करने पर पुलिस को अवैध शराब निर्माण की गतिविधि नजर आइ।
अवैध शराब बनाने वाली इन इकाइयों मैं ज्यादातर स्थानीय लोग काम करते थे जो कि बहुत गरीब है और इनमें से ज्यादातर महिलाएं है, उन महिलाओं को वहां पर थोड़े बहुत पैसों के लालच में काम करवाया जाता था इसलिए पुलिस प्रशासन ने इन महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस प्रशासन फिलहालइन इकाइयों के मालिकों को ढूंढ रही है जिन्होंने इन लोगों को शाराब निर्माण के लिए केमिकल और स्पिरिट मुहैया कराए। मौके से पुलिस को 113 लीटर देशी शराब के साथ 7700 लीटर स्प्रिट बरामद हुई जिससे देशी शराब बनायीं जाती है।