राजकोट : गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में मंगलवार को चार लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर अटिका इंडस्ट्रीज के निकट बंद शेरी पर छापा मारा गया। इस दौरान मौके से शराब की 876 बोतलें जब्त करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
जब्त शराब की कीमत 4,38,000 रुपये आंकी जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विजयभाई अ. आत्रेसा (28) के रूप में की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।