आगरा : आयकर विभाग की जांच शाखा ने कर अपवंचना की सूचना पर मंगलवार को आगरा में चार प्रमुख तेल कंपनियों के परिसरों पर एक साथ छापे मारे। इन कंपनियों में शारदा ऑयल कम्पनी, एसके इंडस्ट्रीज, बीपी ऑयल मिल और हरिशंकर एंड कंपनी शामिल हैं। चारों कंपनियों के करीब तीस परिसरों पर आयकर विभाग की टीमों ने सुबह एक साथ धावा बोला। छापों में पुलिसकर्मियों समेत करीब 300 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। टीमों द्वारा चारों कंपनियों के व्यापारिक और आवासीय परिसरों, गोदामों की सघन तलाशी ली जा रही है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों की विभाग द्वारा लम्बे समय से निगरानी की जा रही थी। आयकर विभाग के पास बोगस कागजात से व्यापार करने और लेखे-जोखे में गड़बड़ी की शिकायतें थीं। प्रत्येक परिसर पर पुलिसकर्मियों समेत आठ से दस लोग मौजूद हैं और व्यापारिक लेन-देन संबंधी विवरण की जांच कर रहे हैं। टीमों ने इनके आफिस, निवास और गोदाम पर मौजूद दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। लैपटॉप और कंप्यूटर के डाटा को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि छापे की कार्रवाई लंबी खिंचेगी और इसके पूरे होने में दो से तीन दिन तक का समय लग सकता है।