प्रतापगढ़ : अनिल राजभर ने मंगलवार को कहा कि स्वार्थ की राजनीति से प्रेरित विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ समूह देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के नरेन्द्र मोदी सरकार के संकल्प में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा है।
श्री राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है कि ‘ भ्रष्टाचार हटाओ” वहीं दूसरी ओर इंडिया समूह के नेता भ्रष्टाचारी को बचाने का आवाहन करते हैं। श्री मोदी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है, और वह अपने इसी परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचाने की लड़ाई लड़ रहें हैं। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। इंडी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है जहां सब देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा न हो।”
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है। कांग्रेस कहती है कि यह किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की रैली है। कांग्रेस-आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो इलू-इलू कर रही है लेकिन पंजाब में ‘हम आपके हैं कौन हो रहा है। बताइए ये कैसा गठबंधन हुआ। ये तो बस जनता को लूटने वाला ठगबंधन है। पश्चिम बंगाल में ममता ने साथ में लड़ने से इनकार कर दिया। बिहार में आरजेडी ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए। कर्नाटक में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़ कर सांसद और विधायक जा रहे है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा।
मंत्री ने कहा “ इस घमंडिया गठबंधन काम है, सिर्फ जनता को जितना हो सके लूटो, हर दिन नया झूठ बोलो,मोदी जी को गाली दो,विदेशों में देश को बदनाम करो,सनातन धर्म को गाली दो और हिन्दू धर्म को बदनाम करो, जांच एजेंसियां जब नोटिस दे तो इग्नोर करो और जब कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुँचो फिर कोर्ट भी फटकार लगाए तो विक्टिम कार्ड खेलते हुए देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ, जनता को गुमराह करो और सारे चोर इकट्ठे हो कर छाती पीट-पीट कर बोलो कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ’ ।”
इस अवसर पर सांसद संगमलाल गुप्ता,लोकसभा संयोजक राय साहब सिंह,जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।