यूक्रेन और रूस की बीच जारी गतिरोध के बीच भारत ने यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता भेजने का निर्णय लिया जिसमे दवाइयां, और चिकित्सा उपकरण, कम्बल सुरक्षा कवच, वाटर स्टोरेज टैंक, स्लीपिंग मैट, सर्जिकल दस्ताने, सौलर लैंप आदि भेजे गए। भारत की तरफ से आज मानवीय सहायता का सामन “इंडिया यूक्रेन फ्रेंडशिप” बैनर वाले एनडीआरएफ ट्रकों पर लोड किये गए। यह सभी ट्रक भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान C-17 द्वारा यूक्रेन की मानवीय सहायता के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि यूक्रेन ने भारत से मानवीय सहायता के लिए मदद की पेशकश की थी जिसके बाद भारत ने यह फैसला लिया। भारत के अलावा कई अन्य देशों की तरफ से भी यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी गई है।
भारत का मालवाहक विमान C-17 पौलैंड में लैंड करेगा जिसके बाद मदद की खेंप को पौलैंड से यूक्रेन भेजा जाएगा। यूक्रेन में हवाई मार्ग प्रतिबाधित है जिस कारण सीधे यूक्रेन नही पहुंचा जा सकता। भारत हमेशा ही संकट की स्तिथि में दुसरे देशों को मानवीय मदद पहुंचाता रहा है। कोरोना के समय में भी भारत ने कई देशों में वैक्सीन की मदद भेजी थी। अफगानिस्तान मे आर्थिक संकट के कारण बने हालात के बाद वहाँ भी भारत ने दवाइयां और खाद्य सामग्री मदद के तौर पर भेजी थी।