गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भारत एक दिन महाशक्ति बनेगा : भजनलाल

अजमेर : भजनलाल शर्मा ने कहा है कि भारत का बढ़ता हुआ सामर्थ्य और जज्बा विश्व के सामने है और भारत एक दिन महाशक्ति बनेगा। भजनलाल बुधवार को लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण प्रचार समाप्ति से पहले अपनी आखरी चुनावी सभा अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरवाड़ में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि दुनिया के अनेक देश भारत के पीछे और साथ खड़े हैं। ये सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले
10 सालों में सम्भव हो सका है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार भागीरथ चौधरी के समर्थन में जनसभा में भाजपा को जिताने की अपील कर रहे थे। डूंगरपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ में दौरा कर तीन घंटे विलंब से पहुंचे, भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये कहा कि माताओं, बहनों का हमेशा ख़्याल रखा है। माताओं और बहनों को आगे बढ़ाने का काम किया है। जब तक महिलायें आगे नहीं बढ़ेंगी, तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकती है।
भजनलाल ने कहा कि श्री मोदी ने 2014 के बाद गरीब की परिभाषा बदलने का काम किया है। उन्होंने गरीब कल्याण के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों का कल्याण किया। इतना ही नहीं सीमाओं की सुरक्षा कर भारत का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Reply