कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत की एयरलाईन कंपनी इंडिगो ने अपनी 20 प्रतिशत फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इंडिगो की तरफ से इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि हमारी कोशिश है कि सभी रद्द फ्लाइट्स को 72 घंटे पहले रद्द कर दिया जाए ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो साथ ही जो भी अगली फ्लाइट्स उपलब्ध हो उससे यात्री को ले जाया जाए। यात्री इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्लान-बी आप्शन का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा को बदल भी सकते है।
इंडिगो की तरफ से 31 जनवरी 2022 तक बुक की गई टिकटों को बदलने के लिए 31 मार्च 2022 तक के लिए परिवर्तन शुल्क माफ़ करने का भी निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से विमानन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। कई अन्तराष्ट्रीय उड़ाने रद्द करनी पड़ी है अन्तराष्ट्रीय उड़ानों में कमी की वजह से थोडा दबाव है हालांकि पिछले एक साल के दौरान घरेलू उड़ानों का परिचालन अच्छा रहा है और अभी भी जारी है। कोरोना वैरिएंट से बचाव के लिए सावधानीपूर्ण कदम उठाना बहुत जरुरी है।