गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

इन्दौर खाद्य तेल: सोयाबीन रिफाइंड सस्ता, तिलहन मजबूत

इंदौर : सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुस्ती से भाव नरमी लिए रहे। कारोबार में सोयाबीन रिफाइंड सस्ता होकर बिका। तिलहनों में भाव बने बताए गए। कपास्या खली में मजबूती दर्ज की गई। कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1680 से 1700 रुपये खुला जो शनिवार को 1630 से 1650 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर बंद हुआ।

सोयाबीन रिफाइंड 1160 से 1165 रुपये पर खुलकर 1150 से 1155 रुपये बिका। पाम तेल 995 से 1000 रुपये खुलकर 990 से 995 होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में भाव बने बताए गए। पशु आहार कपास्या खली में मजबूती दर्ज की गई।

Leave a Reply