नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखने में लगी चोट के कारण शनिवार को विश्वकप से बाहर हो गए। हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 में बंगलादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गये थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांड्या के स्थान पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
हार्दिक पांड्या ने शनिवार को टीम से बाहर होने पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर भावुक होकर लिखा, “यद्यपि यह पचा पाना मुश्किल होगा कि मैं इस विश्व कप के बाकी के हिस्से में नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं अपनी टीम के साथ रहूंगा, पूरे उत्साह से हर मैच में हर गेंद पर उनका हौसला बढ़ाऊंगा। मुझे मिला प्यार, सहयोग और शुभकामनाएं जबरदस्त रही हैं, इसके लिए धन्यवाद। यह टीम एक खास टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग हम पर गर्व करेंगे।”