बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शस्त्र प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने यहां यह जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि जनपद में 07 हजार 194 शस्त्र धारक है। इन लोगों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेन्स दिया गया है लेकिन कुछ लोग उसका दुरुपयोग करके प्रदर्शन करते हैं, जो नियम विरूद्ध है। ऐसी स्थिति में अगर लाइसेन्सी शस्त्र धारक द्वारा शस्त्र लेकर प्रदर्शन किया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी और उनका लाइसेंस जब्त कर लिया जायेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त लाइसेन्सी शस्त्र धारकों से अपील करते हुए कहा है कि शस्त्र उनके सुरक्षा के लिए है न कि प्रर्दशन के लिए है । अपनी सुरक्षा को देखते हुए नियमों का पालन करके शस्त्र लेकर चले। अगर नियमों का पालन नही हुआ तो शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। शासन द्वारा जो गाइड लाइन जारी है उसका पालन करते हुए काम करना जरूरी है।
अक्सर देखा जाता है कि शादी-विवाह या अन्य किसी समारोह मे लोग शस्त्र लेकर प्रदर्शन करते हैं तथा हर्ष फायरिंग भी करते हैं और ऐसे स्थिति मे बड़ी-बड़ी घटनाएं हो जाती है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर उसका प्रर्दशन करते है जो बहुत ही गलत है। अगर इन मामलो मे कोई भी शिकायत आती है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई शस्त्र का प्रर्दशन कर रहा है तो उसकी सूचना दे जिससे उस सम्बंध मे कार्रवाई की जा सके।