गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

आग की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय के मुख्यालय ‘वल्लभ भवन’ के एक तल पर आज सुबह आग लगने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यादव ने अपने बयान में कहा कि वल्लभ भवन में तीसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है। राज्य के मुख्य सचिव को घटना पर निगरानी करने को कहा गया है ताकि घटना की पूरी जानकारी सामने आ जाए। आग पर नियंत्रण प्राप्त करने की सूचना आई है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी दस्तावेजों को आग से कोई क्षति ना पहुंचे, इस बारे में भी ध्यान रखने को कहा गया है।

Leave a Reply