कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली में कुछ पाबंदियां लगाई गयी थी जिसके बाद धीरे धीरे इन पाबंदियों में छूट दी जा रही है. आज डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम, स्वीमिंग पूल आदि को फिर से खोलने पर फैसला किया गया है. इसके अलावा रात के कर्फ्यू में भी कुछ ढिलाई बरती गई है जिसके बाद रात के कर्फ्यू लगने का समय 10 से बदलकर 11 बजे से सुबह 5 बजे कर दिया गया है. दिल्ली में अब रेस्तरां 11 रात बजे तक खुल सकते है.
दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थान चरण दर चरण निर्देशों और कोरोना नियमों के पालन के अनुसार खोले जाएंगे. स्कूलों को भी 7 फरवरी से कई फेज के आधार पर खोला जाएगा. 9वीं से कक्षा 12वीं के स्कूल अभी खोले जाएंगे. इसके अलावा नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा 14 फरवरी से खुलेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिन अध्यापकों को कोरोना का टीका नही लगा है उनको स्कूल में आने की अनुमति नही मिलेगी.
डीडीएमए की और से दिल्ली में अब ऑफिस भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते है साथ ही सिंगल वाहन चालकों को भी मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल से छूट दी गई है.