गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क एवं सजग रहकर कार्रवाई करने के निर्देश

कोटा : राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कोटा जिले नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की अब तक की गई जब्ती संबंधी कार्रवाई की समीक्षा की हैं। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रवीण कुमार बाली को पीपल्दा, सांगोद एवं लाडपुरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए जबकि डी. बबीता को विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर व दक्षिण, रामंगजमण्डी विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
व्यय पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने बैठक में निर्देश दिए कि विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियां आपसी समन्वय रखते हुए पूरी तरह सजग होकर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और निष्पक्ष एवं स्वच्छ निर्वाचन सुनिश्चित कराएं। लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट खोलने की कार्रवाई तुरंत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियां अपनी टीम को सक्रिय करें और समय-समय पर की गई कार्रवाई की रिपोर्टिंग भी करें। उन्होंने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा अबतक की गई धन एवं वस्तुओं की जब्ती की कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। अवैध शराब एवं चुनाव के मद्देनजर विभिन्न वस्तुओं की आवाजाही पर कडी निगरानी एवं चौकसी बढाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। एयरपोर्ट अधिकारी को संदिग्ध आवागमन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। व्यय पर्यवेक्षक डी बबीता ने भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ से जुड़े प्रवर्तन संबंधी विभागों ने अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया।

Leave a Reply