अगर भारतीय रेल में रोजाना सफ़र करना पड़ता है तो एक अच्छी खबर है, अब आपको रेल की यात्रा करने पर इंश्योरेंस भी मिलेगा। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के द्वारा प्रस्तावित इस स्कीम के तहत रेल में यात्रा करते समय अगर कोई दुर्घटना या जान की हानि होती है तो IRCTC उपभोक्ता को 10 लाख तक का इंश्योरेंस प्रदान करेगा। इस इंश्योरेंस कवर में मृत्यु, स्थायी आंशिक विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, घायल अस्पताल के खर्चे आदि शामिल किये गए है।
IRCTC मामूली प्रीमियम पर दे रहा इतना इंश्योरेंस
अगर आप भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहते है तो यह सुविधा सिर्फ उन्ही ग्राहकों को मिलेगी जो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के जरिये टिकेट बुक करेंगे। टिकेट बुक करते समय 35 पैसे का एक मामूली प्रीमियम भी आपकी टिकेट राशि के साथ जुड़ जाएगा जिसके बाद टिकेट लेने वाला यात्री इस इंश्योरेंस क्लेम के लिए इलिजिबल हो जाएगा। अगर कोई यात्री इस विकल्प को नही चुनना चाहता तो IRCTC के पोर्टल पर वह इस विकल्प को छोड़ भी सकता है। इसके अलावा इस स्कीम का फायदा केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते है बाहरी यात्रियों के लिए यह स्कीम उपलब्ध नही है।
इंश्योरेंस कवर में क्या मिलेगा
यात्रा करते समय अगर रेल दुर्घटना या अन्य किसी स्तिथि में किसी भी यात्री की अगर मृत्यु हो जाती है या फिर यात्री पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है तो 10 लाख रूपये की बीमा राशि उपभोक्ता को मिलेगी। आंशिक रूप से विकलांग होने वाले यात्री को 7.5 लाख रूपये की बीमा राशि प्रदान की जाएगी इसके अलावा दुर्घटना से ग्रस्त हुए यात्री को अस्पताल के खर्चे के लिए 2 लाख रूपये की बीमा राशि तथा पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए 10 हजार रूपये की राशि IRCTC द्वारा दी जाएगी।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के द्वारा शुरू की गई इस स्कीम से रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा और किसी भी अनहोनी की स्तिथि में पीड़ित यात्री इस इंश्योरेंस क्लेम का इस्तेमाल कर सकते है।