गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

रामायण सर्किट के तहत सीता माँ जन्मभूमि पुनौराधाम के विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद ने सौंपा ज्ञापन

भारत सरकार के अंतर्गत संस्कृति राज्य मंत्री एवं सांसद मीनाक्षी लेखी से अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र ने मुलाकात कर बैठक किया एवं ज्ञापन दिया जिसमे सीता माता की जन्मभूमि पुनौराधाम में भव्य माँ जानकी मंदिर, जैसे अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है उसी तरह पुनौराधाम धाम में सीता माता की मंदिर बनाया जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं रामायण सर्किट परियोजना के तहत राम-जानकी मार्ग (राम जन्मभूमि अयोध्या को सीता की जन्मभूमि जनकपुर) से पुनौराधाम से होते हुए मधुबनी जिला के उच्चैठ भगवती काली दास डीह से बाबा विद्यापति गांव विस्पी होते हुए कपलेश्वर स्थान से होते हुए भवानीपुर पुर के उगना महदेव से होते हुए राटी के एकादश रूद्र महादेव स्थान से कोयलक गांव भद्रकाली स्थान से होते हुए बाबा भैरव स्थान पट्टीटोल गांव से होते गौरी शंकर स्थान से अयाची मिश्र डीह से होते हुए बाबा विदेशवर स्थान से नवादा स्थान से बाबा कुशेस्वर स्थान से माता वाणेश्वरी स्थान से होते हुए अहल्या स्थान को राम-जानकी मार्ग से जोड़े एवं इस स्थान को पर्यटक स्थल घोषित करने का निवेदन किया गया. ज्ञापन में दरभंगा के संस्कृत विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा एवं वेद विश्वविद्यालय घोषित करने एवं दिल्ली के अकबर रोड का नाम बाबा विद्यापति मार्ग करने एवं दिल्ली एवं नोएडा में मिथिला समाज के लोगो का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विवाह जैसे कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए बाबा विद्यापति भवन का निर्माण करने की जानकारी दी गई इसके अलावा दिल्ली में जमुना किनारे जितने छठ घाट है उसके सौंदीकरण आदि इन सभी बातों को मंत्री जी अपने संज्ञान में लिया और कहा मिथिला के जितने स्थान है उसको राम-जानकी मार्ग से जोड़ा जायेगा एवं इन सभी स्थान को बहुत जल्द पर्यटक स्थल घोषित किया जायेगा एवं और सभी मांगो को बहुत जल्द पूरा किया जायेगा
जय मिथिला जय मैथिलि जय माँ जानकी

Leave a Reply