मुंबई : भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने शुक्रवार को बॉन्ड निर्गम के जरिये 1500 करोड़ रुपये जुटाये। कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस निर्गम को 2.65 गुना अभिदान मिला था। इस निर्गम में प्राथमिक लक्ष्य 500 करोड़ रुपये के बांड जारी करने का प्रथमिक लक्ष्य था। इश्यू और अधिक अभिदान आने पर 1,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बांड जारी करने का विकल्प (ग्रीन-शू ऑप्शन) रखा गया था।
कंपनी ने कहा कि इस बांड को निवेशकों से तगड़ा समर्थन मिला और 2.65 गुना अधिक बोलियां मिलीं। कंपनी ने 10 साल और दो महीने की अवधि के लिये जारी बांड के जरिये 7.44 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर धन जुटाया हैं।
इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, “ 2.65 गुना अधिक अभिदान निवेशकों के उस भरोसे और विश्वास को दर्शाता है जो इरेडा की सोच और देश में अक्षय ऊर्जा विकास को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर आधारित है। पूंजी से हम हरित ऊर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण में अपने प्रयासों को और मजबूत कर सकेंगे। इससे 2030 तक 5,00,000 मेगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन स्थापित क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य में मदद मिलेगी।”