कोटा : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं आम जनता की मांग पर कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का मोड़क स्टेशन पर तथा गाड़ी मैसूर-जयपुर-मैसूर का रामगंजमंडी स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव अगले छह माह के लिए किया गया है।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस मोड़क में 14 फरवरी को सुबह 11.18 बजे आगमन एवं गाड़ी अवध एक्सप्रेस मोड़क में 14 फरवरी को दोपहर 1.03 बजे आएगी। सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस रामगंजमंडी में 17 फरवरी को रात 1.13 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस रामगंजमंडी में 14 फरवरी को रात 11.43 बजे आएगी।