गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर जयंत चौधरी का वार

Jayant Choudhary calls exit polls baseless

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के ख़त्म होते ही चुनाव के नतीजों पर कई अटकले लग रही है. लोग अपनी पसंदीदा पार्टी को चुनाव जिताते दिख रहे है. मीडिया में भी  एग्जिट पोल शुरू हो गए है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि जब तक ईवीएम खुल नहीं जाती, किसी को भी नतीजे का पता नहीं चल पाता है। एग्जिट पोल की एक प्रक्रिया होती है, पोलिंग बूथों पर किसी एक्जिट पोल के व्यक्ति को नहीं देखा…पता नहीं उन्हें अपना डेटा कहां से मिलता है। यह एक नजरिया है और मैं इससे सहमत नहीं हूं। मानसिक दबाव बनाने की युक्ति है।

Leave a Reply