गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हिमाचल में जीप दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी-कटौला-बजौरा राज्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह टिहरी के समीप मरोगी नाला में एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब जीप में सवार लोग कुल्लू की ओर से मंडी आ रहे थे। कटौला से छह किलोमीटर की दूर यह हादसा हुआ। जीप करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी पनीर की सप्लाई लेकर आ रहे थे और बजौरा में सप्लाई छोड़ने के बाद कटौला और कटिंडी में सप्लाई छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान बरोगी के समीप जीप सड़क से लुढ़कती हुई नीचे दूसरी सड़क पर जा पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को बाहर निकाला। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही कमांद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में पुलिस की मदद की। हादसे का शिकार हुई जीप पंजाब से खोया-पनीर छोड़ने कुल्लू-मनाली गई थी।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply